wikiduaa.online

अपने बच्चों से बुरी नजर को कैसे उतारें? (हदीस से साबित दुआ) – Buri Nazar utarne ki dua in Hindi

परिचय:

अक्सर बच्चों को बुरी नजर लग जाती है, और बुरी नजर (buri nazar) का असर भी बच्चों में बहुत जल्दी दिखाई देने लग जाता है,  क्योंकि बच्चे काफी कमजोर निशाना होते है बुरी नजर का, तो अगर आपके बच्चे को बुरी नजर लगी है और उसकी तबियत अचानक ही बहुत खराब हो चुकी है तो घबराने की बिलकुल जरुरत नही है, में आपको ऐसी दुआ (dua) बताने जा रहा हूं जो की सही हदीस से साबित है, इस दुआ की रूहानी बरकत से आपके बच्चे पर बुरी नजर (evil eye) का असर तुरंत खतम हो जायेगा। (Buri nazar se Bachne ki dua)

बुरी नजर उतार की दुआ - dua for protection against evil eye:

सही मुस्लिम शरीफ की हदीस नंबर 2186 इस हदीस में आता है की एक बार हजरत जिब्राइल अलैहिस्सलाम रसूलल्लाह ﷺ से मिलने आए, जिब्राइल ने पूछा के या रसूलल्लाह क्या आप बीमार है? रसूलल्लाह ﷺ ने फरमाया के हां मेरी तबीयत खराब है, तब जिब्राइल ने इस दुआ (dua) के जरिए रसूलल्लाह ﷺ को ठीक किया,

بِاسْمِ اللَّهِ أَرْقِيكَ مِنْ كُلِّ شَىْءٍ يُؤْذِيكَ مِنْ شَرِّ كُلِّ نَفْسٍ أَوْ عَيْنِ حَاسِدٍ اللَّهُ يَشْفِيكَ بِاسْمِ اللَّهِ أَرْقِيكَ

Bismillahi arqika min kulli shai in yuzika, min sharri kulli nafsin aw ‘ayni hasidi, Allahu yashfika bismillahi arqika

तर्जुमा :- में अल्लाह का नाम लेकर तुम पर दम करता हूं, हर उस चीज से हिफाजत के लिए के जो तुम्हे तकलीफ दे, और हर बुरी नजर से के जो तुम्हे नुकसान पहुंचाए, अल्लाह तुम्हे शिफा अता करे, में अल्लाह का नाम लेकर तुम पर दम करता हूं। (सही मुस्लिम 2186)

ये दुआ किस तरह पढ़नी है?

सबसे पहले आप वजू करिए फिर जिसे नजर लगी है उसे भी वजू करवा लीजिए, फिर उसे अपने सामने बैठा लीजिए, अब शुरू में 3 मर्तबा दुरूद शरीफ पढ़ना है फिर 11 मर्तबा ऊपर बताई गई दुआ पढ़नी है फिर आखिर में 3 मर्तबा और दुरूद पढ़ना है, इसके बाद जिसे नजर लगी है उसपर दम करिए यानी की फूंक मारनी है, उसके बाद एक ग्लास पानी में भी दम करिए और वो पानी उसे पीला दीजिए, ये वजीफा करने से इंशाल्लाह अगर नजर लगी होगी तो बुरी नजर (nazar e bad) का असर तुरंत खत्म हो जाएगा और मरीज को धीरे धीरे राहत का अहसास होने लगेगा।

कैसे पहचाने की बुरी नजर (buri nazar) ही लगी है?

दोस्तों हर बार तबियत खराब होने की वजह बुरी नजर नहीं होती, कभी कभी कुछ बीमारियों (medical reasons) की वजह से भी अचानक तबियत खराब हो सकती है तो फिर किस तरह पता चलेगा की ये बुरी नजर का असर है या कोई बीमारी हुई है? तो ये पता करने के लिए हमे लक्षण (symptoms) देखने होंगे, बुरी नजर के भी कुछ लक्षण होते है जिनसे जाना जा सकता है की ये नजर है या कोई आम बीमारी।

बुरी नजर के लक्षण - symptoms of evil eye:

  • चेहरे और आंखों का पीला पढ़ जाना।
  • ज्यादा पसीना आना।
  • भूख कम हो जाना।
  • सर दर्द जो की सर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में घूमना।
  • ऐसा महसूस होना के जिस्म में कोई सूई चुभा रहा हो।
  • हाथो और पैरो में ठंड लगना।
  • दिल की धड़कन तेज हो जाना।
  • कमर और कंधो में दर्द रहना।
  • चेहरे पर मायूसी और उदासपन।
  • नींद की कमी।
  • डरा हुआ रहना।
  • ज्यादा डकार आना।
  • बार बार उबासी आना।
  • चिड़चिड़ापन और आलस होना।
  • ऐसी बीमारी जिसकी कोई वजह ना मिलना।

अगर आपको भी इन लक्षणों में से ज्यादातर लक्षण नजर आ रहे है तो ये बुरी नजर (buri nazar) का असर हो सकता है, लेकिन पहले डॉक्टर से भी जांच करवा ले, हो सकता है के कोई बीमारी हो जिसका इलाज दवाओं से हो जाए।

माशाल्लाह जरूर कहें:

आप जब भी किसी की तारीफ करो तो साथ में माशाल्लाह (masha’allah) जरूर कहें, क्युकी हदीस के मुताबिक माशाल्लाह कहने से आपकी तारीफ में बुरी नजर (evil eye) शामिल नहीं होती, और अल्लाह का नाम हर बुराई को काट देता है।

क्या इस्लाम में हिरन का गोश्त हलाल है? जानने के लिए ये पोस्ट पढें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top