wikiduaa.online

इस्लाम में हिरण का गोश्त हलाल है या हराम? – hiran halal hai ya haram in hindi

सारांश :-

दोस्तों में आपका टाइम जाया किए बिना ये बता दूं के हिरण (hiran) का गोश्त हलाल या हराम होने के बारे में कुरान और हदीस में कोई भी साफ साफ दलील मौजूद नहीं है, लेकिन ज्यादातर उलेमा का ये फतवा है की हिरण का गोश्त पूरी तरह से हलाल है,

जब कुरान और हदीस में किसी मुद्दे पर कोई साफ दलील मौजूद नहीं होती तो उलेमा ए इकराम मिलती जुलती हादिसों के मुताबिक फतवा देते है, उलेमा ए इकराम का ये मानना है की क्यूंकि हिरण एक शाकाहारी जानवर है, और इसके खुर होते है और बाकी चोपायो की तरह हिरन भी लगातार चबाने वाला जानवर है इसलिए ये हलाल है। (Kya hiran ka gosht halal hai)

क्या बंदूक के जरिए हिरण का शिकार किया जाय तो वो हलाल होगा ?

देखो दोस्तो हिरण एक जंगली जानवर है और ये बाकी चोपाय गाय भैंस बकरी की तरह नहीं है जो के आसानी से हाथ में आ जाए, लिहाजा आपको अगर हिरन खाना है तो इसका शिकार करना पड़ेगा, तो अगर आप बंदूक या राइफल के जरिए हिरण को मार देते हो तो क्या इसका गोश्त हलाल होगा?

तो इस मसले पर उलेमा की राय ये है की अगर आप बिस्मिल्लाह या अल्लाहु अकबर कह कर गोली चलाते हो और अगर उस गोली से हिरन मर गया तो उसका गोश्त हलाल होगा, लेकिन अगर हिरन जिंदा है तो उसे इस्लामी तरीके से जल्द से जल्द जिबाह करना होगा उसके बाद उसका गोश्त हलाल होगा।

उलेमा ए इकराम का फतवा :-

जब सऊदी के आलिम शैख मुहम्मद बिन सालेह अल उसयमीन से पूछा गया के:

“बताइए जब हम शिकार के वक्त जानवर या परिंदे को शूट करते है फिर हम उसे अल्लाह का नाम लेकर जबाह करने के लिए उस जानवर की तरफ दौड़ते है तो तबतक वो जानवर मर चुका होता है, तो क्या इसका गोश्त खाना हलाल होगा?”

तब उन्होंने कहा की:

“हां, अगर तुम परिंदे या खरगोश या हिरनो का शिकार करते वक्त राइफल से गोली चलाते हो, और ट्रिगर खींचते वक्त बिस्मिल्लाह या अल्लाहु अकबर कहते हो, तो वो जानवर हलाल होगा फिर भले ही तुम उसे पहले ही मरा हुआ पाओ, क्योंकि अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फरमाया: “जिस चीज़ से ख़ून बहता हो और उस पर अल्लाह का नाम लिया गया हो, तो उससे मारा गया जानवर हलाल है।”

(Fatwa from Islamqa)

 

क्या इस्लाम में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना हलाल है? ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top