wikiduaa.online

लंबे सफर की दुआ रसूलल्लाह ﷺ की हदीस के मुताबिक – Safar ki Dua

safar ki dua - wikiduaa.online

Introduction:-

मेरे अजीज दोस्तों अगर आप किसी तविल सफर पर जा रहे हो तो में आपको एक ऐसी दुआ बताने जा रहा हूं जो के खुद रसूल ए पाक ﷺ सफर पर जाने से पहले पढ़ा करते थे, ये दुआ ऑथेंटिक हदीस में मौजूद है,

सफर किसी भी तरह का हो, चाहे गाड़ी से सफर कर रहे हो चाहे हवाई सफर हो, या फिर बहरी सफर हो या रेलगाड़ी का सफर हो, जाने से पहले इस मौतबर दुआ को जरूर पढ़ लेना, इंशाल्लाह पूरे सफर में अल्लाह पाक आपकी जान और माल की हिफाजत फरमाएगा।

Safar ki Dua in Arabic:-

سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَى رَبِّنَا لَمُنْقَلِبُونَ اللَّهُمَّ إِنَّا نَسْأَلُكَ فِي سَفَرِنَا هَذَا الْبِرَّ وَالتَّقْوَى وَمِنَ الْعَمَلِ مَا تَرْضَى اللَّهُمَّ هَوِّنْ عَلَيْنَا سَفَرَنَا هَذَا وَاطْوِ عَنَّا بُعْدَهُ اللَّهُمَّ أَنْتَ الصَّاحِبُ فِي السَّفَرِ وَالْخَلِيفَةُ فِي الأَهْلِ اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنْ وَعْثَاءِ السَّفَرِ وَكَآبَةِ الْمَنْظَرِ وَسُوءِ الْمُنْقَلَبِ فِي الْمَالِ وَالأَهْلِ

Safar ki Dua in Roman English:-

Sub’hanallazi sakkhar lana haza wama kunna lahu muqrineen wa inna ila rabbana la munqaliboon, Allahumma inna nas’aluka fi safarina haza al-barra wat taqwa wa minal amal ma tarda, Allahumma hawwin alayna safarana haza watwi anna bu’dahu, Allahumma anta al saahib fis safar wal khaleefah fil ahl, Allahumma inni aauzu bika min wa asa al safar wa kaabatil manzar wa su al munqalib fil mali wal ahl.

Safar ki Dua in Hindi:-

सुबहानल्लजी सखखर लना हाजा वमा कुन्ना लहू मुकरीनिन व इन्ना इला रब्बना ला मुनकलीबुन, अल्लाहुम्मा इन्ना नसअलुका फि सफरीना हाज़ा अल बर्रा वत तकवा व मीनल अमल मा तरदा, अल्लाहुम्मा हवविन अलैना सफरना हाज़ा वतवी अन्ना बुदाहू, अल्लाहुम्मा अंता अल साहिब फीस सफर वल खलीफा फिल अहल, अल्लाहुम्मा इन्नी आऊजुबिका मिन वसा अल सफर वकाबतील मंजर वसु अल मुनकलिब फिल माली अल अहल।

Safar ki Dua in Gujarati:-

સુબ્હાનલ્લજી સખ્ખર લના હાઝા વમા કુન્ના લહુ મુકરીનીન વ ઇન્ના ઇલા રબ્બના લા મુનકલીબુન, અલ્લાહુમ્મા ઇન્ના નસઅલુકા ફી સફરીના હાઝા અલ બરરા વત તકવા વ મીનલ અમલ મા તરદા, અલ્લાહુમ્મા હવવીન અલૈના સફરના હાઝા વતવી અન્ના બુદાહુ, અલ્લહુમ્મા અંતા અલ સાહિબ ફિસ સફર વલ ખલીફા ફીલ અહલ, અલ્લાહુમ્મા ઇન્ની આઉઝુબીકા મિન વસા અલ સફર વકાબતીલ મંજર વસુ અલ મુનકલિબ ફિલ માલી અલ અહલ.

Safar ki Dua ka Tarjuma (meaning):-

पाक है वो खुदा के जिसने इस (सवारी) को हमारे काबू कर दिया है, क्योंकि इस पर हमारा खुद कोई काबू नहीं है, और हमें अपने परवरदिगार की ओर ही लौटना है, या अल्लाह, हम इस सफर के दौरान आपसे नेकी, आपका डर और ऐसे कामो की तौफीक मांगते हैं जो आपको राज़ी करें, या अल्लाह हमारे लिए ये सफर आसान कर दे और इसकी दुरी को कम कर दे, या अल्लाह आप सफर के दौरान हमारे निगेहबान और हमारे परिवार के मुहाफिज (हिफाजत करने वाले) हैं, या अल्लाह मैं सफ़र की कठिनाइयों, बेहया  मंजर और हमारे माल और परिवार की बुरी वापसी से आपकी पनाह मांगता हूं।

Reference:-

दोस्तों ये जो दुआ मेने आपको बताई है ये सही मुस्लिम शरीफ की हदीस नंबर 1342 में मौजूद है, इस हदीस के मुताबिक जब भी अल्लाह के रसूल ﷺ किसी सफर पर जाने के लिए अपनी सवारी (ऊंट) को तैयार करते तो सबसे पहले वो तीन मर्तबा तकबीर यानी के “अल्लाहु अकबर” कहते फिर उसके बाद आप ﷺ इस Safar ki Dua को तिलावत फरमाते,

दोस्तों अगर आप चाहो तो इस Safar ki Dua को तख्ती पर लिख कर अपनी गाड़ी में लटका सकते हो, इंशाल्लाह इस दुआ की बरकत से अल्लाह आपका सफर आसान करेगा, और आपके माल और जान की हिफाजत करेगा।

दोस्तों कुर्बानी की दुआ और कुर्बानी का तारिका सुन्नत के मुताबिक जानने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top