wikiduaa.online

हमबिस्तरी से पहले कौनसी दुआ पढ़नी चाहिए? – humbistari ki dua

Table of Contents

परिचय ::-

दोस्तों, हमारा इस्लाम एक ऐसा दीन है जो की इंसान की जिंदगी के हर पहलू पर उसकी रहनुमाई करता है, खाने पीने से लेकर सोने और उठने तक, निकाह से लेकर हमबिस्तरी तक, तो हम आपको आज हमबिस्तरी के वक्त कोनसी दुआ (Humbistari ki Dua) पढ़नी चाहिए ये बताएंगे।

हमबिस्तरी की दुआ - Humbistari ki Dua ::-

humbistari ki dua

Arabic :- 

بِسمِ اللهِ اللهُمَّ جَنِّبْنَا الشَّيْطَانَ، وَ جَيْبِ الشَّيْطَانَ مَا رَزَقْتَنَا

English :- 

Bismillahi, Allahumma jannibnash shaitana, wa jannibish shaitana ma razaqtana.

हिंदी :- 

बिस्मिल्लाहि अल्लाहुम्मा जन्निब्नश्शैताना व जन्निबिशैताना मा रज़कतना।

तर्जुमा :- 

शुरू अल्लाह के नाम से, या अल्लाह हमें शैतान से दूर रख और शैतान को दूर रख उस से भी जो तू हमें अता करे (यानी औलाद)।

हदीस का हवाला - reference of Hadith ::-

हजरत इब्न अब्बास रिवायत करते है की,

अल्लाह के रसूल ﷺ ने फरमाया, की अगर तुम में से कोई चाहे के वो अपनी बीवी के साथ हमबिस्तरी करे तो वो शख्स ये दुआ पढ़ ले, “बिस्मिल्लाहि अल्लाहुम्मा जन्निब्नश्शैताना व जन्निबिशैताना मा रज़कतना”, इस से अगर उन दोनो की तकदीर में औलाद हुई तो शैतान उसे कभी भी नुकसान न पहुंचा पाएगा।

(सही मुस्लिम हदीस नंबर 1434)

आप घर से बाहर निकलने की दुआ (Ghar se Bahar Nikalne ki Dua) ढूंढ रहे हो?

Recent Posts :-

अज़ान के बाद कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए? – azan ke baad ki dua

Table of Contents   परिचय अज़ान देना इस्लामि तहजीब का एक अहम हिस्सा है, जो मुसलमानों को नमाज़ के लिए बुलाने का तरीका है। अज़ान के बाद दुआ पढ़ने की सुन्नत हदीसों से साबित है और इसे करने के बहुत से फायदे हैं, इस आर्टिकल में, हम अज़ान के बाद

Read More »
ghar se bahar nikalne ki dua image

Ghar se Bahar Nikalne ki Dua in Hindi – घर से बाहर निकलने की दुआ

Table of Contents   परिचय :- अगर आप घर से बाहर निकलने की दुआ (Ghar se Bahar Nikalne ki Dua) ढूंढ रहे हो? तो आप सही जगह पर आए हो, हम आपको घर से निकलने की दुआ हिंदी इंगलिश और अरबी में बताएंगे साथ में दुआ की तस्वीर (image) भी

Read More »
wedding night ki dua

हमबिस्तरी से पहले कौनसी दुआ पढ़नी चाहिए? – humbistari ki dua

Table of Contents परिचय ::- दोस्तों, हमारा इस्लाम एक ऐसा दीन है जो की इंसान की जिंदगी के हर पहलू पर उसकी रहनुमाई करता है, खाने पीने से लेकर सोने और उठने तक, निकाह से लेकर हमबिस्तरी तक, तो हम आपको आज हमबिस्तरी के वक्त कोनसी दुआ (Humbistari ki Dua)

Read More »
karz utarne ki dua

कर्ज या लोन उतारने की दुआ – karz utarne ki dua

परिचय:- मेरे इस्लामी भाईयो और बहनों, महंगाई के इस पुरफितन दौर में सिर्फ सैलरी के बल पर घर चलाना मुमकिन नहीं है, इसलिए घर के खर्चे उठाने के लिए कभी न कभी कर्ज लेना ही पड़ता है तो अगर आपने भी कर्ज, लोन या उधार ले रखा है और आप

Read More »
qurbani ki dua

कुर्बानी की दुआ और कुर्बानी करने का सही तरीका – Qurbani ki Dua

परिचय:- दोस्तों इस ईद उल अजहा अगर आप अल्लाह की राह में एक जानवर कुर्बान करना चाह रहे हो तो हम आपको कुर्बानी से पहले की दुआ (qurbani ki dua) और कुर्बानी का तरीका रसूल ए खुदा ﷺ की सुन्नत के मुताबिक बताने जा रहें है, अगर आप कुरबानी खुद

Read More »
safar ki dua - wikiduaa.online

लंबे सफर की दुआ रसूलल्लाह ﷺ की हदीस के मुताबिक – Safar ki Dua

Introduction:- मेरे अजीज दोस्तों अगर आप किसी तविल सफर पर जा रहे हो तो में आपको एक ऐसी दुआ बताने जा रहा हूं जो के खुद रसूल ए पाक ﷺ सफर पर जाने से पहले पढ़ा करते थे, ये दुआ ऑथेंटिक हदीस में मौजूद है, सफर किसी भी तरह का

Read More »
roza kholne ki asal dua

Roza Kholne ki Dua – कहीं आप रोजा खोलते वक़्त गलत दुआ तो नहीं पढ़ते?

Summary :- दोस्तों, आम तौर पर लोग इफ्तार (roza kholne) के लिए ये dua पढ़ते है, “अल्लाहुम्मा इन्नि लका सुमतो…” लेकिन ये दुआ साबित नहीं है, क्योंकि जिस हदीस में ये दुआ मौजूद है यानी की अबू दाऊद की हदीस नंबर 2358 ये हदीस जइफ यानी की कमज़ोर है, इसलिए

Read More »
stock market me invest karna halal ya haram

क्या इस्लाम में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना हलाल है? – Share market me paisa lagana haram hai ya halal?

Introduction: दोस्तों, ज्यादातर उलेमा ए इकराम की राय ये है की शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करना पूरी तरह से हलाल है, क्यूं की शेयर मार्केट में आप जब पैसा लगा रहे हो तो आप उस कंपनी की हिस्सेदारी (share) खरीद रहे हो, अब अगर कंपनी को मुनाफा या नुकसान

Read More »
hiran halal hai ya haram

इस्लाम में हिरण का गोश्त हलाल है या हराम? – hiran halal hai ya haram in hindi

सारांश :- दोस्तों में आपका टाइम जाया किए बिना ये बता दूं के हिरण (hiran) का गोश्त हलाल या हराम होने के बारे में कुरान और हदीस में कोई भी साफ साफ दलील मौजूद नहीं है, लेकिन ज्यादातर उलेमा का ये फतवा है की हिरण का गोश्त पूरी तरह से

Read More »

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top